इजरायल ने लेबनान में एक बड़े जमीनी अभियान की तैयारी करते हुए हिजबुल्लाह के खिलाफ छोटे जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि इजराइल ने अमेरिका को चल रहे इन हमलों के बारे में सूचित कर दिया है. हालांकि इजरायल ने बड़े ऑपरेशन की योजना के बारे में समय नहीं बताया है.
अधिकारी के अनुसार, अमेरिका ने इज़रायल को लेबनान में अपने अभियानों को रोकने के लिए नहीं कहा है, क्योंकि वाशिंगटन इज़रायल के अपनी रक्षा के अधिकार का समर्थन करता है.
अधिकारी ने स्थिति की संवेदनशीलता के कारण नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि ये स्पष्ट नहीं है कि इज़रायल ने व्यापक ऑपरेशन पर अंतिम निर्णय लिया है या नहीं. इजरायली सेना ने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
वहीं हिज्बुल्लाह ने सोमवार को कहा है कि वो लंबे समय से नेता रहे हसन नसरल्लाह सहित उसके शीर्ष कमान के अधिकांश लोगों की हाल ही में की गई हत्या के बाद भी लड़ाई जारी रखने के लिए तैयार है.
इधर पेंटागन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका सुरक्षा बढ़ाने और जरूरत पड़ने पर इजरायल की रक्षा के लिए मध्य पूर्व में 'कुछ हजार' सैनिकों को भेज रहा है. ये घोषणा इस खबर के सामने आने के बाद हुई है कि इज़रायल ने पहले ही सीमा पार लेबनान में सीमित अभियान शुरू कर दिए हैं.
अतिरिक्त बलों से क्षेत्र में सैनिकों की कुल संख्या 43,000 तक बढ़ जाएगी.
अतिरिक्त कर्मियों में F-15E, F-16, और F-22 लड़ाकू जेट और A-10 हमले वाले विमानों के स्क्वाड्रन और उनका साथ देने के लिए जरूरी कर्मी भी शामिल हैं. मौजूदा और नए दोनों स्क्वाड्रन ताकत को दोगुना करने के लिए बने रहेंगे.
रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने रविवार को घोषणा की कि वो क्षेत्र में यूएसएस अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप और उसके हवाई विंग का अस्थायी रूप से विस्तार कर रहे हैं. अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ये विस्तार लगभग एक महीने के लिए होगा.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/2R59pL4
via IFTTT